वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत 1 स्थान फिसला

वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत 1 स्थान फिसला

वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत 1 स्थान फिसला दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भारत एक स्थान फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि श्रीलंका ने भारत को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 3-2 से मिली जीत का लाभ श्रीलंका को रैंकिंग में भी मिला।

श्रीलंका और भारत के हालांकि बराबर 112-112 अंक ही हैं, लेकिन दशमलव में गणना के आधार पर श्रीलंका आगे निकल जाता है। इंग्लैंड को हार के नुकसान स्वरूप एकदिवसीय रैंकिंग में भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका के बराबर 109 अंक ही हैं, पर वह दक्षिण अफ्रीका से एक स्थान नीचे पांचवें पायदान पर है। श्रीलंका ने 111 अंकों और तीसरे स्थान के साथ इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला शुरू की थी, जबकि इंग्लैंड तब 110 अंकों के साथ चौथे पायदान पर था।

रैंकिंग :

1. आस्ट्रेलिया (115 अंक)

2. श्रीलंका (112 अंक)

3. भारत (112 अंक)

4. दक्षिण अफ्रीका (109 अंक)

5. इंग्लैंड (109 अंक)

6. पाकिस्तान (100 अंक)

7. न्यूजीलैंड (98 अंक)

8. वेस्टइंडीज (94 अंक)

9. बांग्लादेश (73 अंक)

10. जिम्बाब्वे (61 अंक) (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 21:16

comments powered by Disqus