Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 13:10

दुबई : भारत को अंतरराष्ट्रीय सत्र में लचर प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की सूची में गिरावट से उठाना पड़ा, जिससे टीम आज यहां जारी सालाना सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गयी है।
आस्ट्रेलियाई टीम दिसंबर 2008 के बाद पहली बार खेल के दोनों प्रारूपों में शीर्ष पर पहुंच गयी है। आस्ट्रेलिया ने पिछली बार अगस्त 2009 में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन इंग्लैंड से 1-2 से हारने के बाद उन्हें यह स्थान गंवाना पड़ा था।
भारत को हालिया टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरे पर हार का मुंह देखना पड़ा था, जिससे टीम 10 रेटिंग अंक गंवाकर तालिका में तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गयी है। वनडे सूची में महेंद्र सिंह धोनी के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है।
भारत की 2010-2011 में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रा हुई टेस्ट श्रृंखला की रैंकिंग में नहीं गिनती नहीं की गयी। इसी तरह भारत की 2011-2012 में वेस्टइंडीज और 2012-13 में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया पर जीत के रेटिंग अंक अब 50 प्रतिशत ही गिने गये हैं।
वनडे रैंकिंग में मामूली बदलाव हुआ है, जिसमें शीर्ष तीन टीमों आस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका की रेटिंग में गिरावट आयी है। आस्ट्रेलिया ने अब दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ दिया है, जो अगस्त 2012 से नंबर एक स्थान पर बनी हुई थी।
आईसीसी बयान के अनुसार 2010-11 के नतीजों को अब रैंकिंग की गणना से हटा दिया है जबकि 2012-13 के परिणामों के रेटिंग अंक 50 प्रतिशत घटा दिये हैं। 2010-2011 में आस्ट्रेलियाई टीम भारत से 0-2 और इंग्लैंड से 1-3 से हार गयी थी। उन्हें भारत में 0-4 से पराजय मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 13:10