Last Updated: Friday, February 28, 2014, 15:38
फतुल्लाह : पाकिस्तान के खिलाफ अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उत्साहित अफगानिस्तान के कोच कबीर खान ने आज भारत और श्रीलंका को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम एशिया कप में ‘जीत की भूखी’ है। अफगानिस्तान ने कल पाकिस्तान के 6 विकेट 117 रन पर चटका दिये थे लेकिन बाद में 248 रन बनाकर पाकिस्तान ने 72 रन से मैच जीता।
खान ने पाकिस्तान से मिली हार के बाद कहा, ‘हमारे सभी खिलाड़ी एक या दो मैच जीतने को बेकरार हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा। इससे अफगानिस्तान क्रिकेट को अगले दस साल तक फायदा होगा और युवा क्रिकेटरों का मुस्तकबिल बदल जायेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रदर्शन को देखने के बाद हमारे खिलाफ खेल रही टीमें हमें हलके में लेने से पहले दो बार सोचेंगी। उन्हें हमारे गेंदबाजों की रणनीति पर विचार करना होगा। हम यहां कप जीतने नहीं बल्कि एक या दो मैच जीतने आये हैं।’
उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान में खिलाड़ी हट्टे-कट्टे हैं। वे मजबूत और आक्रामक हैं जिससे उन्हें तेज गेंदबाज बनने में मदद मिलती है। अफगान क्रिकेटर तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं, स्पिनर नहीं।’ कोच ने कहा कि उनके पास हामिद हसन के रूप में एक और उम्दा तेज गेंदबाज हैं।
उन्होंने कहा, ‘आपने अभी हामिद हसन को देखा नहीं है । जब आप उसे देखोगे तो आपकी राय भी बदल जायेगी ।’ खान ने कहा कि यदि वे इस टूर्नामेंट में कुछ अंक बना सके तो देश में क्रिकेट की तकदीर बदल जायेगी।
उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि हमारा खेलने का मकसद दूसरी टीमों से एकदम जुदा है। दूसरी टीमें टूर्नामेंट जीतने या अच्छा प्रदर्शन करने आई हैं। हम भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन हमारा मकसद अलग है। हम एक भी मैच जीत गए तो अगले दस साल तक अफगानिस्तान क्रिकेट का भविष्य बदल जायेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे युवा खेलों में भाग लेने लगेंगे और यही हम चाहते हैं । हमारा मकसद अफगानिस्तान में खेलों को लेकर बदलाव लाना है, सिर्फ टूर्नामेंट जीतना नहीं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 28, 2014, 15:38