Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 15:00

दुबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा है।
न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीती। सीरीज हारने के बाद भारत के रेटिंग अंक 117 से घटकर 112 रह गए। अब वह ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक रेटिंग अंक से आगे है। आस्ट्रेलिया एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक भारत से आगे निकल सकता है । ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है । उसे भारत से आगे निकलने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है ।
लेकिन यदि दक्षिण अफ्रीका वापसी करके अगले दो टेस्ट जीत लेता है तो न सिर्फ उसके 133 रेटिंग अंक कायम रहेंगे बल्कि ऑस्ट्रेलिया भारत से दो अंक से पीछे हो जायेगा।
दक्षिण अफ्रीका का कट ऑफ तारीख पर नंबर एक पर रहना तय है। उसे टेस्ट चैम्पियनशिप गदा और 450000 डॉलर का चेक मिलेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 350000 डॉलर और तीसरे स्थान की टीम को 250000 डॉलर मिलेंगे।
न्यूजीलैंड को इस जीत से पांच रेटिंग अंक मिले। अब कीवी टीम 87 रेटिंग अंक लेकर वेस्टइंडीज के समकक्ष आ गई है लेकिन दशमलव के बाद की गिनती के आधार पर वह पीछे है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 14:20