भारत टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार

भारत टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार

भारत टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार दुबई : भारतीय टीम हाल में जारी रिलायंस आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम है। भारत के 123 रेटिंग अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही श्रीलंका (128) से पांच अंक पीछे हैं।

आईसीसी बयान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच जीतने के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दोनों मैच जीतने से उसे पांच रेटिंग अंक मिले और उसके भारत के बराबर 123 रेटिंग अंक हो गये लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी की टीम से दशमलव के अंक से पीछे है। वहीं पाकिस्तानी टीम खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है जो श्रृंखला से पहले दूसरे स्थान पर थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 15:42

comments powered by Disqus