Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 23:01

ढाका : भारत 15 से 19 जून के बीच बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज यह घोषणा की। इस श्रृंखला का आयोजन आईपीएल और भारत के इंग्लैंड दौरे के बीच में किया जाएगा। मैच 15, 17 और 19 जून को खेले जाएंगे। सभी तीनों मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के इस श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 23:01