Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 15:31
ज़ी मीडिया ब्यूरो LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» बेंगलूरु : वनडे क्रिकेट सीरीज के सातवें और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। रांची और कटक में दो मैच बारिश में धुलने के बाद भारत ने नागपुर में 351 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करके शानदार जीत दर्ज की। इस जीत से भारत को जयपुर में मिली जीत की याद ताजा हो गई जब भारतीय टीम ने 360 रन के लक्ष्य का पीछा किया था तो एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत थी।
रन उगलती सपाट पिचों पर दोनों टीमों के गेंदबाजों पर काफी दबाव है। सीरीज में अभी तक 2500 से अधिक रन बन चुके हैं। यहां तक कि 350 रन का स्कोर भी काफी नहीं रहा और आज के मैच में भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रनों का पहाड़ लगने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन इस मैच में नहीं खेलेंगे जो एशेज सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौट रहे हैं।
टीमें :-
भारत :- एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया :- जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, कालम फग्युर्सन, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, फिल ह्यूजेस, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन।
अंपायर :- नाइजेल लोंग और एस रवि
तीसरा अंपायर :- अनिल चौधरी
First Published: Saturday, November 2, 2013, 09:50