Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 15:01

जयपुर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कल दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमियों को दूर करके तैयारी के साथ उतरेगी। पहले मैच में 72 रन से हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी को जल्दी अपनी कमियों से पार पाकर खेलना होगा क्योंकि सात मैचों की इस सीरीज में जल्दी लय पाना जरूरी है ।
दूसरी ओर सवाई मान सिंह स्टेडियम पर कल जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की बढत मिल जाएगी। चैम्पियंस ट्रॉफी, वेस्टइंडीज त्रिकोणीय श्रृंखला और जिम्बाब्वे में प्रभावी प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची भारतीय टीम को एक हार से विचलित होने की जरूरत नहीं है। भारतीय टीम हालांकि दूसरे मैच के जरिये जीत की राह पर लौटने को बेताब होगी। पहले वनडे में खेल के सभी विभागों में टीम उन्नीस साबित हुए थी। पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और आर विनय कुमार महंगे साबित हुए थे। ईशांत ने तो टी20 मैच और पहले वनडे में बुरी तरह निराश किया।
भारतीय स्पिनरों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया। युवराज सिंह बतौर गेंदबाज भी प्रभावी साबित हुए हैं। कप्तान धोनी टीम में अधिक बदलाव के समर्थक नहीं है और उम्मीद है कि ईशांत की जगह अंतिम एकादश में बरकरार रहेगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है और मैच में उनकी भूमिका अहम हो सकती है। यहां खेले गए 11 वनडे मैचों में से भारत ने सात जीते हैं। हाल ही में संपन्न चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में इस पिच की सभी ने तारीफ की थी। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं गंवाया है।
ऑस्ट्रेलिया को इस पिच से अधिक फायदा मिल सकता है जिसके पास शेन वाटसन और जेम्स फाकनेर जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने यहां आईपीएल और चैम्पियंस लीग में काफी खेला है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले मैच में भारतीयों को काफी परेशान किया। मिशेल जानसन, क्लाइंट मैके और फाकनेर का इरादा उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा।
विराट कोहली को छोड़कर पहले मैच में कोई भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका। रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने अच्छी शुरूआत के बाद विकेट गंवा दिए। शानदार फार्म में चल रहे युवराज सिंह टी20 क्रिकेट के अपने हरफनमौला प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर आठ साल पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ 183 रन की पारी खेली थी।रविंद्र जडेजा अपनी खोई लय को हासिल करने की कोशिश में होंगे।
टीमें इस प्रकार है :-
भारत :- एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया :- जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, कालम फग्युर्सन, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, फिल ह्यूजेस, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन।
मैच का समय:- दोपहर डेढ बजे से। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 14:57