टीम इंडिया दबाव में नहीं हैं : रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया दबाव में नहीं हैं : रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया दबाव में नहीं हैं : रविचंद्रन अश्विनजी मीडिया ब्यूरो
नागपुर : भारत के लिए यह भले ही करो या मरो का मुकाबला हो लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से पीछे चलने के बावजूद कल यहां होने वाले छठे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले किसी तरह से दबाव में नहीं है। अश्विन ने मैच की पूर्व संध्या पर यहां जामथा स्टेडियम में कहा, हम पर किसी तरह का दबाव नहीं है। यह महत्वपूर्ण मैच है और हम इसलिए हम केवल खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं। अब तक यह काफी करीबी सीरीज रही है। भारत पुणे और मोहाली में पहला और तीसरा मैच हार गया था जबकि जयपुर में दूसरे मैच में उसने 359 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। रांची और कटक में खेले गये मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में अब तक कसर नहीं छोड़ी है। कप्तान जार्ज बेली और सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अश्विन ने भी अब तक निराश किया है लेकिन उन्होंने कहा कि प्रत्येक गेंदबाज सुधार की कोशिश कर रहा है। चेन्नई के इस ऑफ स्पिनर ने कहा, हम लगातार सुधार की कोशिश कर रहे हैं। सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। मैं अधिक से अधिक गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि इस तरह से ही आप बेहतर बन सकते हो। चिंता जैसी कोई बात नहीं है। खेल में लगातार सुधार करना ही महत्वपूर्ण होता है।

अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अधिक जोखिम वाले शॉट खेले और उनमें सफल रहे हैं तथा उन पर अंकुश लगाना उनके और अन्य गेंदबाजों के लिए चुनौती है। उन्होंने कहा, बल्लेबाज जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण है। वे अपने शॉट खेलने में नहीं हिचकिचा रहे हैं। वे अधिक जोखिम वाले शॉट खेल रहे हैं और उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। लेकिन जैसे मैंने कहा कि हम अलग अलग रणनीतियों पर काम रहे हैं और देखते हैं कि क्या हो सकता है। अश्विन से जब क्षेत्ररक्षण की पाबंदियों को लेकर वनडे नियमों में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इनसे बेहतर तरीके से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जैसे कि मैंने पहले ही कहा था कि खेल की मांग है कि आपको क्रिकेटर के रूप में लगातार विकास करना होगा। जहां तक फैसले की बात है तो यह मेरे हाथ में नहीं है। मैं इस पर कुछ नहीं कर सकता। जो भी फैसला किया जा रहा है मैं उससे सामंजस्य बिठाने की कोशिश करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी क्रिकेटर ऐसा कर रहे हैं। क्षेत्ररक्षण के स्तर में गिरावट के बारे में अश्विन ने कहा कि यह सब खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ऐसा होता रहता है। पहली गेंद ही बल्लेबाज के बल्ले के किनारे से लगकर चली जाती है और मैच में ऐसा होता है। जब तक आप अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हो तब तक कोई दिक्कत नहीं है।

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 16:13

comments powered by Disqus