Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 13:29

वेलिंगटन : वनडे श्रृंखला के बाद पहला टेस्ट भी गंवा चुकी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के निराशाजनक दौरे का अंत शुक्रवार से शुरू हो रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर करना चाहेगी। ऑकलैंड टेस्ट में भारत को 40 रन से पराजय झेलनी पड़ी। इससे पहले पांच मैचों की वनडे श्रृंखला महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी ने 0-4 से गंवाई। अब बेसिन रिजर्व पर आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करके वे अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहेंगे।
वनडे टीम मेजबान गेंदबाजों के शार्ट गेंदों के आक्रमण को नहीं झेल सके। इस श्रृंखला को 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा था लेकिन भारत अभी तक जीत के स्वाद से महरूम रहा।
पहला टेस्ट भले ही चार दिन में खत्म हो गया, लेकिन उसमें भारत का प्रदर्शन वनडे श्रृंखला जैसा बेकार नहीं था। दोनों टीमों ने अपनी ओर से पूरा संघर्ष किया। न्यूजीलैंड दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका लेकिन उसके गेंदबाजों ने दोनों पारियों में उम्दा प्रदर्शन किया। भारत पहली पारी में बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन के कारण हारा।
एक ओर जहां बीसीसीआई भारत को विश्व क्रिकेट की धुरी बनाने के प्रयासों में व्यस्त है, वहीं भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर इस तरह आसानी से घुटने टेकते देखना विचित्र है। इससे ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका में भी टीम इंडिया का यही हश्र हुआ।
वैसे सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट के नये युग की शुरूआत कर रही टीम ने दक्षिण अफ्रीका में संघर्ष किया। श्रृंखला में उसे दसवें और आखिरी दिन पराजय का मुंह देखना पड़ा था। विदेशी हालात में लाल कूकाबूरा गेंद और कहर बरपाती है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना चाहिये था। डरबन में वे दूसरी पारी में ऐसा नहीं कर सके और श्रृंखला गंवा दी।
ईडन पार्क पर उस गलती को जारी रखते हुए टीम 202 रन पर आउट हो गई और टेस्ट गंवाना पड़ा। दूसरी पारी में शिखर धवन और विराट कोहली को छोड़कर कोई नहीं चल सका। दक्षिण अफ्रीका में भी टीम कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर निर्भर थी लेकिन आकलैंड में पुजारा का नहीं चल पाना टीम पर भारी पड़ा। अब इससे बचना होगा।
आकलैंड में मिली हार के बाद धोनी ने सरेआज हरी भरी पिच मिलने की इच्छा जताई थी। पिच क्यूरेटर ब्रेट सिपथोर्प ने उनकी यह ख्वाहिश पूरी कर दी है। उन्होंने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिये भी हरी पिच बनाई थी। तीन दिन में खत्म हुए उस टेस्ट में मेजबान ने एक पारी से जीत दर्ज की थी।
पहले टेस्ट में पहली पारी में 500 रन गंवाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 105 रन पर आउट कर दिया। एक ही मैच की दो पारियों में गेंदबाजों के प्रदर्शन में इतना अंतर चिंता का सबब है। भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के कारण आर अश्विन पर तरजीह मिलेगी। न्यूजीलैंड टीम में रोस टेलर उपलब्ध नहीं होंगे जिनकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। उनकी जगह 21 बरस के टाम लथाम को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया गया है जो चौथे नंबर पर उतरेंगे। हरी पिच को देखते हुए लेग स्पिनर ईश सोढी को बाहर करके हरफनमौला जेम्स नीशाम को जगह दी गई है जो अपना पहला टेस्ट खेलेंगे।
टीम इंडिया : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, रिधिमान साहा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जहीर खान , ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईश्वर पांडे
टीम न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, पीटर फुल्टन, हामिश रदरफोर्ड, जेम्स नीशाम, टिम साउदी, टाम लथाम, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, केन विलियमसन, ईश सोढी । मैच का समय : सुबह तीन बजे से।
First Published: Thursday, February 13, 2014, 13:29