Last Updated: Saturday, December 21, 2013, 19:40
ज़ी मीडिया ब्यूरोजोहांसबर्ग: वनडे सीरीज गंवाने के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस प्रकार भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 458 रनों का लक्ष्य दिया। चेतेश्वर पुजारा ने 153 रन बनाए जबकि विराट कोहली 96 रन बनाकर आउट हुए।
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» चेतेश्वर पुजारा (153) और विराट कोहली (96) की पारियों के बाद भारत ने लंच के बाद 63 रन और जोड़कर अपनी दूसरी पारी में 421 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 458 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने लंच के बाद के सत्र की शुरुआत छह विकेट पर 358 रन से की और 14.2 ओवर में 63 रन जोड़कर अपने बाकी चार विकेट भी गंवा दिए। टीम ने दूसरी पारी में 120.4 ओवर में 421 रन बनाए।
लंच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन ने तेज गति से रन बनाने की कोशिश की लेकिन अश्विन ने सात रन बनाने के बाद वर्नन फिलेंडर की गेंद पर कवर में फाफ डु प्लेसिस को कैच थमा दिया।
धोनी को पुछल्ले बल्लेबाजों पर अधिक यकीन नहीं था इसलिए उन्होंने बड़े शॉट खेलने का जिम्मा उठाया लेकिन फिलेंडर की गेंद पर बाउंड्री पर कैच दे बैठे। उन्होंने 44 गेंद में तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
जहीर खान और ईशांत शर्मा ने नौ विकेट के लिए 21 रन जोड़े और 118वें ओवर में टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया। जहीर ने इमरान ताहिर और डेल स्टेन पर छक्के जड़े। वह 31 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
ईशांत (04) को ताहिर ने पगबाधा आउट किया जो उनका मैच का पहला विकेट रहा। ताहिर ने मोहम्मद शमी (04) को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया। उन्होंने 69 रन देकर दो विकेट चटकाए। फिलेंडर और जैक कैलिस ने 68, 68 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किए। स्टेन को 104 रन खर्च करने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला। जेपी डुमिनी ने 87 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले कोहली दोनों पारियों में शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (153) के साथ तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 222 रन जोड़े। पुजारा ने 270 गेंद की अपनी पारी के दौरान लगभग छह घंटे क्रीज पर बिताए और 21 चौके जड़े। कोहली ने 193 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े। सुबह पहले दो ओवर इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने फेंके जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी नयी गेंद ले ली। दूसरी पारी में भारत के 300 रन 85वें ओवर में पूरे हुए जबकि पुजारा ने दो ओवर बाद अपने 150 रन पूरे किए।
पुजारा ने अपने 16 टेस्ट के करियर में चौथी बार 150 रन से अधिक की पारी खेली है। दायें हाथ का यह बल्लेबाज बड़ी पारी की ओर बढ़ रहा था लेकिन तेजी से रन जुटाने की कोशिश में वह जैक कैलिस की गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच दे बैठा।
कोहली और पुजारा की तीसरे विकेट की यह 222 रन की साझेदारी विदेशी सरजमीं पर किसी टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की सबसे बड़ी भागीदारी है। इस जोड़ी ने 1952 में लार्डस में वीनू मांकड़ और विजय हजारे के बीच तीसरे विकेट की 211 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।
रोहित शर्मा (13 गेंद में छह रन) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्हें कैलिस ने बोल्ड किया। कोहली भी इसके बाद डुमिनी की गेंद को बैकफुट पर कट करने की कोशिश में विकेटकीपर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे ने छठे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन रहाणे (27 गेंद में 15) रन लंच से ठीक पहले डुमिनी की गेंद पर स्लिप में कप्तान ग्रीम स्मिथ को कैच दे बैठे।
First Published: Saturday, December 21, 2013, 16:20