India vs South Africa LIVE: डरबन में दूसरा टेस्ट, दूसरा दिन

India vs South Africa LIVE: डरबन में दूसरा टेस्ट, दूसरा दिन

India vs South Africa LIVE: डरबन में दूसरा टेस्ट, दूसरा दिनLIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»

डरबन: किंग्समीड मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल बारिश और खराब मौसम के कारण समय से शुरू नहीं हो सका है। पहले दिन खराब रोशनी के कारण 61 ओवर का खेल सम्भव हो सका था। भारत ने 1 विकेट पर 181 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 91 और चेतेश्वर पुजारा 58 रनों पर नाबाद लौटे थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन शिखर धवन (29) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया था।

पहले दिन के अंतिम सत्र का खेल पूरी तरह खराब हो खराब हो गया था। इसे देखते हुए नुकसान की भरपाई के लिए दूसरे दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू करने का फैसला किया गया था लेकिन हल्की बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश ने मैदानकर्मियों को पिच को ढकने और खिलाड़ियों को होटल में बने रहने को मजबूर कर दिया।

शुक्रवार पूरे दिन बारिश होते रहने की 80 फीसदी सम्भावना है। ऐसे में खिलाड़ियों के मैदान में उतरने आसार कम हैं। पिच ढकी हुई है और उसे हटो जाने के बाद ही अम्पायर मैदान का मुआयना कर सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 15:03

comments powered by Disqus