Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 17:50
ज़ी मीडिया ब्यूरोजोहांसबर्ग : भारतीय क्रिकेट टीम ने वांडर्स स्टेडिमय में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनकाल तक दो विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 18 रन और विराट कोहली 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन शिखर धवन (13) और मुरली विजय (6) के रूप में उसे क्रमश: 17 और 24 रनों के कुल योग पर जल्द ही दो विकेट गंवाने पड़े। दोनों ही बल्लेबाज काफी दबाव में दिखे और रन स्कोर करने में उन्हें खासी दिक्कत हो रही थी।
विजय ने छह रन बनाने के लिए 42 गेंदों का सामना किया। पुजारा और कोहली ने हालांकि तीसरे विकेट के लिए अब तक 46 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से लगभग उबार लिया है। कोहली ने तेज हाथ दिखाते हुए 32 गेंदों में पांच चौके लगाए हैं। भोजनकाल से ठीक पहले आखिरी ओवर लेकर आए इमरान ताहिर के पहले ही ओवर में कोहली ने दो चौकों की मदद से 10 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल ने भारत के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखा और एक-एक विकेट चटकाए। मोर्केल ने अब तक फेंके छह ओवरों में चार मेडेन फेंका है, तथा छह रन दिए हैं, जबकि स्टेन ने आठ ओवरों में 18 रन ही दिए हैं।
मनोवैज्ञानिक तौर पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से थोड़ी पीछे है क्योंकि एक तो वह 0-2 से वनडे सीरीज गंवा चुकी है और दूसरे, वनडे मैचों के दौरान शॉर्टपिच गेंदों पर उसके कई प्रमुख बल्लेबाजों की कमजोरियां सामने आई हैं। भारत सचिन तेंदुलकर का युग समाप्त होने के बाद पहला टेस्ट मैच खेल रहा है। सचिन ने मुंबई में बीते महीने 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लिया था। कोहली, सचिन की विदाई के बाद खाली हुए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जहीर खान और मोहम्मद समी।
दक्षिण अफ्रीका : ग्रीम स्मिथ (कप्तान), अल्वारो पीटरसन, हाशिम अमला, जैक्स कैलिस, अब्राहम डिविलियर्स, दू प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, वेरनॉन फिलेंडर, डेल स्टेन, मोर्न मोर्कल, इमरान ताहिर।
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 14:25