Last Updated: Saturday, December 28, 2013, 16:14
ज़ी मीडिया ब्यूरोडरबन : दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में तीन विकेट पर 181 रन बनाए। अल्वीरो पीटरसन ने 62 जबकि ग्रीम स्मिथ ने 47 रन की पारी खेली। एबी डिविलियर्स 39 जबकि जाक कैलिस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाया। भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए।
LIVE SCORECARD» |
LIVE COMMENTARY»
First Published: Saturday, December 28, 2013, 16:14