Last Updated: Friday, November 22, 2013, 15:54
विशाखापत्तनम : बंगाल की खाड़ी के उपर बने चक्रवाती तूफान हेलेन का असर भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां 24 नवंबर को होने वाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच पर पड़ सकता है। तूफान हेलेन शनिवार शाम आंध्र के दक्षिणी तटीय इलाकों से गुजर सकता है।
तूफान चेतावनी केंद्र के अनुसार दक्षिण और उत्तरी तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है तथा विशाखापत्तनम में कल रात से भारी बारिश हो रही है। क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि अगले दो तीन दिन बहुत ज्यादा बारिश नहीं होगी और मैच पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की सुविधाएं बहुत भारी बारिश होने पर अपर्याप्त रह सकती हैं। दोनों टीमें कल अभ्यास के लिए जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 15:54