भारत फाइनल में पहुंचने का हकदार था : डुप्लेसिस

भारत फाइनल में पहुंचने का हकदार था : डुप्लेसिस

मीरपुर: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया लेकिन था कोहली ने शानदार पारी खेली। डुप्लेसिस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस विकेट पर बेहतर आक्रमण की मौजूदगी में यह अच्छा स्कोर था। अश्विन ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और ऐसे में अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिये हमारे बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। लेकिन बुरी चीज यह थी कि धोनी और उनकी टीम जानती है कि लक्ष्य का पीछा कैसे करना है। इससे पहले भी कई बार वे ऐसा कर चुके हैं। ’

उन्होंने कहा, ‘विराट ने शानदार पारी खेली। उसे इसका श्रेय जाता है। मैं समझता हूं कि हम इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। हमने अतिरिक्त रन भी दिये। यदि आपको विश्व कप जीतना है तो वह एक प्रतिशत भी सही करना होगा। दबाव में आप पांच वाइड की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन नौ वाइड बहुत अधिक थी। कुल मिलाकर भारत फाइनल में पहुंचने का हकदार था। ’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 23:03

comments powered by Disqus