वनडे सीरीज में इंडीज पर जीत दर्ज करने उतरेगी आज टीम इंडिया

वनडे सीरीज में इंडीज पर जीत दर्ज करने उतरेगी आज टीम इंडिया

वनडे सीरीज में इंडीज पर जीत दर्ज करने उतरेगी आज टीम इंडियाकोच्चि : सचिन तेंदुलकर की विदाई श्रृंखला में वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार से शुरू हो रही एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में अपना वर्चस्व साबित करने उतरेगी। भारत का पलड़ा वनडे श्रृंखला में भी भारी होगा चूंकि उसके सारे बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत को अच्छी शुरूआत दी थी।

रोहित ने तो उस श्रृंखला के आखिरी मैच में दोहरा शतक जमाया था । उन्होंने 158 गेंद में 209 रन बनाये थे जिसमें 16 छक्के शामिल थे। भारत के पास तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो अपना जबर्दस्त फार्म बरकरार रखने उतरेंगे। मध्यक्रम में सुरेश रैना, युवराज सिंह और धोनी हैं। लंबे समय से खराब फार्म में रहे युवराज वापसी की कोशिश में होंगे।

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी पर सभी की नजरें होंगी जो जहीर खान के बाद नयी गेंद संभालने के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और जयदेव उनादकट उनके साथ तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे जबकि स्पिन की कमान आर अश्विन और अमित मिश्रा के हाथ में होगी। कंधे की चोट से उबरे रविंद्र जडेजा ने भी टीम में वापसी की है।

वेस्टइंडीज के लिये चुनौती काफी मुश्किल है। हरफनमौला ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वानी टीम वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके खोया गौरव लौटाने की कोशिश में होगी। उनके लिये जीत की कुंजी क्रिस गेल का फार्म होगी। टेस्ट में नाकाम रहे गेल वनडे मैचों में धमाकेदार पारियां खेलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहेंगे। उनके अलावा कीरान पावेल, नरसिंह देवनारायण, डेरेन ब्रावो, मलरेन सैमुअल्स और दिनेश रामदीन से भी अच्छी पारियों की उम्मीद होगी।

वेस्टइंडीज को आक्रामक कीरोन पोलार्ड की कमी खलेगी जो चोट के कारण स्वदेश लौट चुके हैं। तेज गेंदबाज लैंडल सिमंस की अगुवाई में कैरेबियाई तेज गेंदबाजों के लिये भारत की सपाट पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करना बड़ी चुनौती होगी। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज पिछले कुछ अर्से में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। इस साल 20 में से उसने सिर्फ सात मैच जीते। विदेशी सरजमीं पर तो उसे पांचों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी। भारत के खिलाफ पिछली श्रृंखला उसने 1-4 से गंवाई थी। गुरुवार को मैच दोपहर डेढ बजे से शुरू होगा।

टीम इंडिया : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अंबाती रायुडू, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, मोहित शर्मा।

वेस्ट इंडीज : ड्वेन ब्रावो (कप्तान), टिनो बेस्ट, डेरेन ब्रावो, जानसन चार्ल्स, नरसिंह देवनारायण, क्रिस गेल, जासन होल्डर, सुनील नारायण, वीरासैमी पेरमाल, कीरान पावेल, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, डेरेन सैमी, मलरेन सैमुअल्स, लैंडल सिमंस। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 14:46

comments powered by Disqus