Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 18:41

कराची : पाकिस्तान के टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक ने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से भारतीय टीम बिल्कुल अलग तेवरों में होगी।
मिसबाह ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘धोनी के होने से भारतीय टीम में स्थिरता आती है और उसकी वापसी के मायने हैं कि पाकिस्तान को कल भारत पर जीत दर्ज करने के लिये काफी मेहनत करनी होगी।’ भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को टी20 विश्व कप के पहले मैच में एक दूसरे से खेलेंगे।
मिसबाह ने कहा कि पाकिस्तान ने भले ही हाल में एशिया कप में भारत को हराया हो, लेकिन कल का मुकाबला एकदम अलग होगा उन्होंने कहा, ‘एशिया कप में भारत की हार अब मायने नहीं रखती क्योंकि टी20 प्रारूप अलग है। धोनी की वापसी से भारत का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि उसके पास अपार अनुभव है और वह चतुराई से कप्तानी करता है। उसे पता है कि अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कराना है।’ मिसबाह ने कहा कि धोनी खुद बेहतरीन टी20 क्रिकेटर हैं।
उन्होंने कहा, ‘धोनी की वापसी के बाद पाकिस्तान को भारत को हराने के लिये किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नहीं बल्कि टीमवर्क पर फोकस करना होगा। अच्छी बात यह है कि बांग्लादेश में हालात पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिये अच्छे हैं लिहाजा उन्हें पहले या बाद में बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 18:41