Last Updated: Friday, December 6, 2013, 00:01
नई दिल्ली : भारत 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबाल की मेजबानी करेगा। विश्व फुटबाल संस्था फीफा ने ब्राजील के साल्वाडोर डा बाहिया में आज अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को सौंपने का फैसला किया।
भारतीय फुटबाल के इतिहास में इस महत्वपूर्ण दिन में भारत ने मेजबानी की दौड़ में शामिल अन्य देशों दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और उज्बेकिस्तान को पीछे छोड़ा और हर दो वर्ष में होने वाले 24 देशों के इस टूर्नामेंट के आयोजन का अधिकार पाया। मेजबान देश होने के कारण भारत अपने इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लेगा।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि हां, भारत ने 2017 अंडर-17 विश्व कप फुटबाल की मेजबानी हासिल कर ली है। यह अब आधिकारिक है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 00:01