Last Updated: Monday, May 12, 2014, 13:31
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम दो महीने के इंग्लैंड दौरे से पहले अगले महीने बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा कि हम खिलाड़ियों को अभ्यास देना चाहते थे चूंकि इंग्लैंड दौरा लंबा और ढाई महीने का है।
यह पूछने पर कि इंग्लैंड में खेलने से पहले बांग्लादेश की पिचों पर अभ्यास से क्या फायदा होगा, उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों को आजमाना मकसद है लेकिन उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या कुछ नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। मैं ज्यादा कुछ नहीं सकता। महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरों के बाद बांग्लादेश में एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था। उनकी गैर मौजूदगी में विराट कोहली ने टीम की अगुवाई की थी। भारत को जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 13:31