Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 08:48

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 26 फरवरी को फतुल्लाह में जब बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिये उतरेगी तो यह पिछले दस साल में पहला अवसर होगा जबकि महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना में से कोई भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं होगा।
युवराज और रैना को एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया था जबकि कप्तान धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे और इस वजह से वह एशिया कप के लिये बांग्लादेश दौरे पर नहीं गये। धोनी की अनुपस्थिति में विराट कोहली टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इन तीनों में युवराज ने सबसे पहले तीन अक्तूबर 2003 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
इसके बाद धोनी को 23 दिसंबर 2004 को अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला था। धोनी के पदापर्ण से लेकर अब तक भारत ने 274 एकदिवसीय मैच खेले हैं और इन सभी में युवराज, धोनी और रैना में से कोई न कोई खिलाड़ी टीम में शामिल था। रैना ने अपना पहला वनडे 30 जुलाई 2005 को खेला था। इन तीनों में से किसी एक खिलाड़ी के टीम में रहते हुए भारत ने जो 274 मैच खेले उनमें से उसे 155 मैच में जीत मिली। इस बीच भारत ने 102 मैचों में हार का स्वाद भी चखा जबकि चार मैच टाई रहे और बाकी 13 मैचों का परिणाम नहीं निकला।
इस बीच धोनी ने सर्वाधिक 243, रैना ने 189 और युवराज ने 185 मैच खेले। युवराज ने वैसे अब तक 293 वनडे खेले हैं। भारत ने ऐसे 269 मैच खेले हैं जिनमें धोनी या रैना में से कम से कम एक खिलाड़ी अंतिम एकादश का हिस्सा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 08:48