सोची खेलों के उद्घाटन में बिना राष्ट्रीय ध्वज के उतरेगा भारत

सोची खेलों के उद्घाटन में बिना राष्ट्रीय ध्वज के उतरेगा भारत

सोची खेलों के उद्घाटन में बिना राष्ट्रीय ध्वज के उतरेगा भारत सोची (रूस) : भारत को शुक्रवार देर रात यहां सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान शर्मसार होना पड़ेगा क्योंकि इसके तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय ध्वज के बिना ही इसमें शिरकत करेंगे।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने नैतिक और प्रशासनिक कारणों से निलंबित किया हुआ है। जिससे भारत के लूज खिलाड़ी शिवा केशवन, एलपाइन स्कायर हिमांशु ठाकुर और क्रास कंट्री स्कायर नदीम इकबाल आईओसी ध्वज के तले उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

भारतीय एथलीट ‘व्यक्तिगत एथलीटों’ के वर्ग के अंतर्गत शीतकालीन खेलों में हिस्सा लेंगे और ये ओलंपिक ध्वज का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना होगी क्योंकि पूरी दुनिया के अरबों लोग फिश्ट ओलंपिक स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह को देखेंगे। आईओसी ने दिसंबर 2012 में आईओए को ओलंपिक चार्टर का पालन नहीं करने के लिये प्रतिबंधित किया था। इसके कारण भारतीय एथलीटों, जिसमें मुक्केबाज शामिल हैं, को विश्व संस्था के झंडे तले टूर्नामेंटों में भाग लेना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 22:39

comments powered by Disqus