Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 22:04
दिल्ली : भारतीय एथलीटों ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के न्यूकासल में आयोजित स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक खेलों में शानदार शुरुआत करते हुए 11 स्वर्ण, 19 रजत और 16 कांस्य पदक जीते।
बिहार के सुरजीत सिंह एथलेटिक्स में रजत जीतकर भारत के लिये खाता खोला। इस 23 वर्षीय को अभी दो स्पर्धाओं में भाग लेना है।
भारतीयों ने एथलेटिक्स में 12 पदक, तैराकी में 15 पदक और बैडमिंटन में 19 पदक हासिल किये।
टूर्नामेंट सोमवार को शुरू हुआ था और नौ दिसंबर तक होगा, जिसमें नौ प्रतिस्पर्धायें हैं। स्पेशल ओलंपिक भारत दल में 520 एथलीट, कोच, स्टाफ शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 22:04