हांगकांग स्क्वाश ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

हांगकांग स्क्वाश ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

हांगकांग स्क्वाश ओपन में भारतीय चुनौती समाप्तहांगकांग : जोशना चिनप्पा ने एलिसन वाटर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया लेकिन यह गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी महिला कैथी पैसिफिक सुन हुंग काई फाइनेंनशियल हांगकांग ओपन में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी से 1-3 से हार गयी।

जोशना ने 41 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी वरीय प्रतिद्वंद्वी को चुनौती दी लेकिन वह 14-12, 7-11, 3-11, 6-11 से हार गयी।

पुरुषों के वर्ग में सौरव घोषाल को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा। वह इंग्लैंड के मौजूदा और तीन बार के विश्व चैम्पियन चौथे वरीय निक मैथ्यू से 1-3 से हार गये। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 16:48

comments powered by Disqus