Last Updated: Monday, January 13, 2014, 12:55

नेपियर : भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को यहां पहुंची।
विराट कोहली ने नेपियर पहुंचने के बाद वहां के फोटो के साथ ट्वीट किया कि नेपियर ने खुशनुमा वातावरण और सुंदर दृश्यों के साथ हमारा स्वागत किया। मैदान पर उतरने के लिये ज्यादा इंतजार नहीं किया जा सकता।
भारतीय टीम ने मुंबई से आकलैंड पहुंचने के बाद नेपियर के लिये दूसरी उड़ान पकड़ी। एकदिवसीय श्रृंखला रविवार को शुरू होगी जो 31 जनवरी तक चलेगी। पहला वनडे नेपियर में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 22 जनवरी को हैमिल्टन, तीसरा मैच 25 जनवरी को आकलैंड, चौथा मैच 28 जनवरी को हैमिल्टन और पांचवां व अंतिम मैच 31 जनवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसका पहला मैच छह से 10 फरवरी के बीच आकलैंड में जबकि दूसरा मैच 14 से 18 फरवरी के बीच वेलिंगटन में खेला जाएगा। भारतीय टीम टेस्ट मैचों से पहले दो और तीन फरवरी को वांगरेई में दो दिवसीय अ5यास मैच भी खेलेगी। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा, जहीर खान, मुरली विजय और उमेश यादव बाद में टीम से जुड़ेंगे। भारत का यह न्यूजीलैंड का नौवां दौर है। इससे पहले उसने 2008-09 में न्यूजीलैंड दौरा किया था और तब उसने 1-0 से जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 12:55