भारतीय क्रिकेटरों ने हाकी टीम को दी शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेटरों ने हाकी टीम को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े धुरंधरों ने सरदार सिंह की अगुवाई वाली हाकी टीम को शुभकामनाएं दी, जो कल यहां नीदरलैंड के द हेग में बेल्जियम के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करेगी।

टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली, सीनियर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर हाकी टीम को शुभकामनायें दीं। कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘द हाकी इंडिया को हाकी विश्व कप 2014 के लिये शुभकामनाएं।’

हाल में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गंभीर ने ट्वीट किया कि वह हाकी खिलाड़ियों के परिणाम पर निगाह लगाये रखेंगे। गंभीर ने ट्वीट किया, ‘हाकी टीम को उनके विश्व कप अभियान के लिये शुभकामनायें। मैं बेल्जियम के खिलाफ उनके पहले मैच को देखूंगा। यह शायद शाम साढ़े सात बजे है। अच्छा खेल दिखाओ।’

हरभजन ने अपने पारंपरिक पंजाबी लहजे में कप्तान सरदार को टूर्नामेंट के लिये अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामना दी, जिसमें टीम का सामना ग्रुप चरण मजबूत आस्ट्रेलिया, स्पेन से होगा। हरभजन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘चक दे सरदार सिंह और हमारी हाकी टीम। मैं पूरी टीम के लिये चीयर करूंगा। खिलाड़ियों अच्छा प्रदर्शन करो और हमें गौरवान्वित करो।’

कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर भी यहां ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने उन्हें शुभकामनायें देते हुए अपने मैदानी अनुभव साझा किये थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 19:20

comments powered by Disqus