Last Updated: Monday, December 16, 2013, 19:20
नई दिल्ली : भारतीय हाकी टीम के आगामी व्यस्त सत्र को देखते हुए कप्तान सरदार सिंह ने कहा है कि बड़े टूर्नामेंटों का दबाव झेलने के लिये टीम को खेल मनोवैज्ञानिक की सख्त जरूरत है और उन्हें उम्मीद है कि अगले महीने होने वाले विश्व लीग फाइनल्स से पहले नियुक्ति हो जायेगी।
भारतीय जूनियर हाकी टीम विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दसवें स्थान पर रही जबकि बड़ी टीमों के खिलाफ सीनियर टीम ने भी पिछले कुछ साल में जीत दर्ज नहीं की है। भारतीय टीम को अगले साल विश्व हाकी लीग, विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और चैम्पियंस ट्राफी खेलना है।
सरदार ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘अगला साल काफी महत्वपूर्ण है और हमें कई अहम टूर्नामेंट खेलने हैं। विश्व लीग फाइनल के साथ इसकी शुरुआत होगी। मेरा मानना है कि टीम को एक खेल मनोवैज्ञानिक की जरूरत है ताकि दबाव का बखूबी सामना कर सकें। हम हाई परफार्मेंस मैनेजर रोलेंट ओल्टमेंस से इसका अनुरोध करेंगे और उम्मीद है कि विश्व लीग फाइनल से पहले हमें एक खेल मनोवैज्ञानिक मिल जायेगा।’’
डच लीग में ब्लूमेंडाल टीम के लिये खेलने वाले इस मिडफील्डर ने बताया,‘‘डच लीग में हम पहले चार मैच हार गए थे जिसके बाद कोचों ने खेल मनोवैज्ञानिकों बके साथ तीन चार सत्र कराये और हम पांच मैच लगातार जीते।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 19:20