इंडियन ओपेन स्नूकर: आडवाणी ने दर्ज की आसान जीत

इंडियन ओपेन स्नूकर: आडवाणी ने दर्ज की आसान जीत

नई दिल्ली : पंकज आडवाणी ने इंडियन ओपेन स्नूकर प्रतियोगिता में विश्व के 29 वें नंबर के खिलाड़ी मारकस कैम्बेल को मंगलवार को यहां 4-1 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।

आठ बार के विश्व चैंपियन आडवाणी ने इस मैच के साथ ही जोरदार शुरुआत की। इससे पहले, स्काटलैंड के चार बार के चैंपियन जान हिगिन्स ने आज इंग्लैंड के जोल वाकर को 4-0 से हराकर इंडियन ओपन विश्व रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

38 वर्षीय हिगिन्स को 19 वर्षीय वाकर की चुनौती समाप्त करने में खास परेशानी नहीं हुई। वाकर ने कई गलतियां की जिससे हिगिन्स का काम आसान हो गया।

इस तीन लाख पौंड इनामी प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्काटलैंड के एंथनी मैकगिल ने इंग्लैंड के बैरी हाकिन्स को 4-1 से हराया। इंग्लैंड के 2004 के विश्व जूनियर चैंपियन गैरी विल्सन ने हमवतन डोमिनिक डेल को 4-0 से करारी शिकस्त दी।

स्काटलैंड के दुनिया में पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टीवन मैग्वायर ने इंग्लैंड के पाल डेविडसन को 4-1 से जबकि चीन के डिंग जुनहुई ने इंग्लैंड के बैरी पिंचेस को 4-3 से हराया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 23:40

comments powered by Disqus