Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 21:15
हैमिल्टन : भारतीय मूल के एक युवा ने आज यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के छक्के को एक हाथ से कैच करके एक लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता। हैमिल्टन के नजदीक स्थित छोटे से कस्बे टे अरोहा के रहने वाले 23 वर्षीय जतिंदर सिंह ने यह कैच लिया।
सेडन पार्क में पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की गेंद पर एंडरसन ने यह छक्का जड़ा था। इस प्रचार के तहत इन गर्मियों में होने वाले सीमित ओवरों के मैचों के दौरान किसी भी व्यक्ति को टुई की टी शर्ट पहननी होगी और एक हाथ से कैच करना होगा। प्रत्येक मैच में सबसे पहले कैच करने वाले व्यक्ति को यह पुरस्कार दिया जाएगा। जतिंदर इस प्रतियोगिता को जीतने वाले दूसरे विजेता है।
इससे पहले हैमिल्टन के माइकल मोर्टन ने इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में कैच लेकर पुरस्कार हासिल किया था। जतिंदर पहले टे अरोहा क्लब के लिए क्रिकेट खेलता था लेकिन खिलाड़ियों की कमी के कारण पिछले साल यह क्लब बंद कर दिया गया। उन्होंने पुरस्कार के लिए अपने दोस्त डेक्सटर का आभार व्यक्त किया। उसी ने जतिंदर को ऐसी जगह पर बैठने की सलाह दी थी जहां पर कैच की ज्यादा संभावना हो सकती है।
जतिंदर की मां का जन्म भारत में हुआ है। उन्होंने कहा, मैं गेंद पकड़ने के लिए उछला और वह मेरे हाथ में आ गयी। मुझे विश्वास नहीं था कि मैं ऐसा कर सकता हूं। यह वास्तव में अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें सही समय पर मिला है क्योंकि प्रबंधन की उनकी डिग्री पूरी होने वाली है और अब वह नौकरी की खोज करेंगे। जतिंदर ने हालांकि कहा कि वह फिर से अपना भाग्य आजमाने के लिए आकलैंड नहीं जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 21:02