Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 18:06

मुंबई: ट्वेंटी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े शो-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी टीमें 2014 में होने वाली नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं (अपने साथ बनाए रख सकती हैं)। नीलामी 12 फरवरी को होनी। यह प्रक्रिया 13 फरवरी को भी जारी रह सकती है। आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने मंगलवार जारी बयान में कहा कि खिलाड़ियों को अपने साथ बने रखने के अलावा फ्रेंचाइजी टीमों के पास `राइट टू मैच` कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल खिलाड़ियों को हासिल करने का अधिकार होगा।
इसके लिए निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी टीमों को अपेक्षा से अधिक रकम खर्च करनी पड़ सकती है क्योंकि उन्हें ऐसे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगानी होगी, जिसे पहले ही कोई दूसरी फ्रेंचाइजी टीम खरीद चुकी है। जैसे ही एक खिलाड़ी के लिए अंतिम रूप से बोली लगेगी, नीलामी करने वाला उसकी 2013 की फ्रेंचाइजी से पूछेगा कि क्या वह फलां खिलाड़ी को हासिल करना चाहती है। अगर वह फ्रेंचाइजी `राइट टू मैच` का प्रयोग करना चाहती है तो उसे उस खिलाड़ी के बदले लगी बोली की रकम अदा करनी होगी।
किसी फ्रेंचाइजी के लिए `राइट टू मैच` की संख्या इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कितने खिलाड़ियों को नीलामी से पहले अपने साथ रखना चाहती है। अगर कोई खिलाड़ी तीन से पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो फिर उसे `राइट टू मैच` का कोई अधिकार नहीं होगा। जो फ्रेंचाइजी एक या दो खिलाड़ियों को अपने साथ रखती हैं, उनके पास `राइट टू मैच` के दो अधिकार होंगे। जो फ्रेंचाइजी एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर रही हैं, उनके पास `राइट टू मैच` के तीन कार्ड होंगे।
इसमें एक अहम बात यह है कि कोई भी फ्रेंचाइजी चार से अधिक भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकती। अगले साल होने वाली नीलामी के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी हेतु 60 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। 2015 और 2016 में होने वाले संस्करणों के लिए इस राशि में पांच फीसदी की वृद्धि की जाएगी। अब से भारतीय खिलाड़ियों को रुपये में भुगतान होगा जबकि विदेशी खिलाड़ियों के पास इस सम्बंध में चयन का अधिकार होगा।
टीमों को अपने अधिकतम खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 39 करोड़ रुपये खर्च करने हैं। इसके बाद के 21 करोड़ रुपये बाकी के 22 खिलाड़ियों को हासिल करने होंगे। एक टीम में अधिकतम 27 और न्यूनतम 16 खिलाड़ी होने चाहिए। रिटेन किए गए किसी खिलाड़ी की कीमत 12.5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। नीलामी की योग्यता हासिल करने के लिए अंडर-19 खिलाड़ियों को एक प्रथम श्रेणी या फिर लिस्ट-ए मैच खेलना होगा। इसके बाद ही वे आईपीएल टीमों के साथ करार कर सकते हैं।(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 18:01