निशानेबाज संधू विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

निशानेबाज संधू विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

नई दिल्ली : देश के चोटी के निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू अमेरिका के टकसन में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने के कारण विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। मानवजीत इससे पहले पुरूषों के ट्रैप वर्ग में 16वें स्थान पर थे।

इस 37 वर्षीय निशानेबाज के 1228 अंक हैं और वह रूस के अलेक्सी अलीपोव (1437) और इटली के जियोवानी पेलिलो (1298) से पीछे हैं। इस भारतीय निशानेबाज ने विश्व कप में दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता आस्ट्रिया के माइकल डायमंड और एक अन्य ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलीपोव को हराया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 15:04

comments powered by Disqus