Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 14:54

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के हाथों लगातार हार के बावजूद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज टीम का बचाव करते हुए कहा कि टेस्ट मैचों में उनके खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में 4-0 और टेस्ट सीरीज में 1-0 से पराजय झेलनी पड़ी।
दूसरा टेस्ट ड्रा रहने के बाद धोनी ने कहा,‘कुल मिलाकर यह अच्छा प्रदर्शन था। हमने दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद बेहतर प्रदर्शन किया है। हमने दिखाया कि हमारी टीम बेहद प्रतिभाशाली है।’ उन्होंने कहा,‘हमने टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। इस टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की जो सपाट विकेटों पर जरूरी है।’ धोनी ने कहा,‘पहले टेस्ट में हमारी दूसरी पारी शानदार थी। यहां टॉस जीतने के बाद पहली पारी में हमने अच्छी गेंदबाजी की। दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में ब्रेंडन और वॉटलिंग ने तस्वीर बदल दी। हमने खराब गेंदबाजी नहीं कि लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। ब्रेंडन और वॉटलिंग ने दबाव का बखूबी सामना किया और गेंदबाजों के थकने के बाद तेजी से रन बनाये।’
उन्होंने कहा,‘ब्रेंडन की पारी शानदार थी और दर्शकों ने जिस तरह उसका अभिवादन किया, वह देखकर अच्छा लगा। एक विरोधी कप्तान नहीं बल्कि एक क्रिकेटप्रेमी के रूप में।’ धोनी ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा,‘हमें ढाई दिन तक क्षेत्ररक्षण करना पड़ा और मैं अपने गेंदबाजों की तारीफ करूंगा जिन्होंने इस चुनौती का सामना किया। तीसरी नई गेंद के साथ भी उन्होंने काफी मेहनत की और विकेट लेने की कोशिश करते रहे। उन्होंने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन आखिरकार हमें इस नतीजे को स्वीकार करना होगा।’ दौरे पर टीम के प्रदर्शन के आकलन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वनडे सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से वह निराश थे।
उन्होंने कहा,‘हम वनडे में अपने प्रदर्शन से निराश थे क्योंकि हम जीतने की स्थिति में पहुंचकर नहीं जीते। हम जानते थे कि टेस्ट सीरीज कठिन होगी क्योंकि टीम में ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं जो पांच, छह या सात से अधिक टेस्ट खेले हों। कुल मिलाकर हमने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर गेंदबाजी में।’ भारतीय कप्तान ने कहा,‘कई लोगों को नहीं लगता था कि हम 20 विकेट ले सकेंगे क्योंकि स्पिनरों को विकेट नहीं मिल रहे थे। लेकिन पहले टेस्ट में हमने यह कर दिखाया और यहां पहली पारी में भी। हमने अपने प्रदर्शन में सुधार किया।’ धोनी ने कहा कि अगले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाला विश्व कप खेलने वह फिर यहां लौटने को बेताब हैं।
उन्होंने कहा,‘यह शानदार देश है और माहौल बहुत अच्छा है। वनडे में विकेट सपाट और अच्छी उछाल वाले हैं जिससे दर्शकों का मनोरंजन होगा। वे अच्छे क्रिकेट की कद्र करते हैं और विरोधी की सफलता का भी मजा लेते हैं। यह क्रिकेट खेलने के लिये अच्छी जगह है और हमें अगले साल विश्व कप के लिये यहां आने का इंतजार रहेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 13:25