भारतीय टीम ICC वर्ल्ड कप टी-20 के लिये रवाना

भारतीय टीम ICC वर्ल्ड कप टी-20 के लिये रवाना

भारतीय टीम ICC वर्ल्ड कप टी-20 के लिये रवानामुंबई : महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये आज बांग्लादेश के लिये रवाना हो गयी, जो 16 मार्च से छह अप्रैल तक खेला जायेगा। पूर्व चैम्पियन भारत अपने अभियान की शुरूआत 21 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 10 मैच में मीरपुर में करेगा और इसके बाद टीम का सामना इसी स्थल पर 23 मार्च को वेस्टइंडीज से होगा।

15 सदस्यीय भारतीय टीम चैम्पियनशिप की तैयारी दो अ5यास मैच खेलकर करेगी जो 17 मार्च को श्रीलंका और 19 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ होंगे।

टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अंजिक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा और वरूण आरोन। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 14, 2014, 12:35

comments powered by Disqus