धोनी की अगुवाई में भारत की वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना

धोनी की अगुवाई में भारत की वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना

धोनी की अगुवाई में भारत की वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका रवानामुंबई : महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारत की एक दिवसीय क्रिकेट टीम आज दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई। टीम पांच दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में भाग लेगी।

वनडे सीरीज पांच दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर को तीसरे और अंतिम मैच से समाप्त होगी। इसके बाद 18 से 30 दिसंबर तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

वनडे टीम में 16 सदस्य शामिल हैं जिसमें सीमित ओवर के विशेषज्ञ युवराज सिंह, सुरेश रैना, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा मौजूद हैं जबकि टेस्ट टीम में 17 खिलाड़ी हैं।

टीम इस प्रकार है:-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, अम्बाती रायुडू, मोहित शर्मा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, अंजिक्य रहाणे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 11:26

comments powered by Disqus