दो टेस्‍ट मैच के लिए भारतीय टीम का चयन 29 को । Indian team to be selected for two Test match on 29

दो टेस्‍ट मैच के लिए भारतीय टीम का चयन 29 को

मुंबई : वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन नागपुर में 29 अक्‍टूबर को किया जाएगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के छठे एकदिवसीय मैच से एक दिन पहले पांच सदस्यीय चयन समिति संदीप पाटिल की अगुआई में बैठक करेगी और वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता और मुंबई में होने वाले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी।

ऋंखला का पहला मैच ईडन गार्डन्स में छह से 10 नवंबर तक खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दूसरा टेस्ट दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के करियर का 200वां और आखिरी टेस्ट भी होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 14:39

comments powered by Disqus