आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी मैचों में खेलेंगे इशांत, टीम में कोई बदलाव नहीं

आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी मैचों में खेलेंगे इशांत, टीम में कोई बदलाव नहीं

आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी मैचों में खेलेंगे इशांत, टीम में कोई बदलाव नहीं नई दिल्ली : लगातार लचर प्रदर्शन और मोहाली में सोमवार को तीसरे वनडे में भारत की हार में खलनायक रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने एक और ‘लाइफलाइन’ देकर उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये टीम में बनाये रखा।

चयनकर्ताओं ने पहले तीन मैचों में से दो में हार झेलनी वाली पंद्रह सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। गेंदबाजों का डेथ ओवरों में प्रदर्शन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिये भी चिंता का विषय बना हुआ है और उन्होंने स्वीकार किया था कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी सरदर्द बन गयी है।

इससे गेंदबाजी विभाग में बदलाव की संभावना जतायी जा रही थी। विशेषकर इशांत के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन पर तलवार लटक रही थी लेकिन बीसीसीआई ने ट्वीट किया है कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसका मतलब है कि दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को एक और मौका देने का फैसला किया गया है।

इशांत ने मोहाली में तीसरे वनडे में आठ ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने 48वें ओवर में 30 रन गंवाये जिससे आस्ट्रेलिया ने भारत के मुंह से जीत छीन ली थी। इससे पहले दो मैचों में भी उनका इकोनोमी रेट आठ और 7 . 77 रन प्रति ओवर था।

जिम्बाब्वे दौरे में रिकार्ड 18 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। बल्लेबाजों में अंबाती रायुडु अभी तक अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाये हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अगले चार एकदिवसीय मैच रांची (23 अक्तूबर), कटक (26 अक्तूबर), नागपुर (30 अक्तूबर) और बेंगलूर (दो नवंबर) में खेले जाएंगे। टीम इस प्रकार है-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाती रायुडु, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 18:30

comments powered by Disqus