भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हरायाकुआलालंपुर: भारतीय महिला हाकी टीम ने पहले हाफ में दागे दो गोल की बदौलत छह मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आज यहां मेजबान मलेशिया को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। ग्लास्गो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के तौर पर इस श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। भारत ने पहला टेस्ट कल 5-0 से जीता था। भारत की ओर से अनुराधा देवी ने 10वें मिनट जबकि पूनम रानी ने 28वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम मध्यांतर पर 2-0 से आगे चल रही थी।

मलेशिया ने मध्यांतर के बाद वापसी की भरसक कोशिश की लेकिन भारतीय गोलकीपर ने कम से कम चार अच्छे बचाव करते हुए मेजबान टीम को गोल से वंचित रखा।

भारतीय कप्तान रितु रानी ने मैच के बाद कहा, ‘मलेशिया के खिलाफ यह हमारी लगातार दूसरी जीत है और टीम प्रेरित है। मुझे लगता है कि इस मैच में हमें अधिक गोल करने चाहिए थे और हमारे डिफेंडरों ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया। टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। हमारी नजरें बाकी बचे चार मैच भी बड़े अंतर से जीतने पर टिकी हुई है।’ दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट गुरूवार को खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 19:35

comments powered by Disqus