भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश से सीरीज जीती

भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश से सीरीज जीती

काक्स बाजार : गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने वाली भारतीय महिला टीम ने आज यहां दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 45 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी। विश्व महिला टी20 चैंपियनशिप से पहले अभ्यास के रूप में यह सीरीज खेल रही भारतीय टीम हर विभाग में बांग्लादेश पर अव्वल साबित हुई। बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुए और उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 65 रन ही बना पायी। भारत ने माधुरी मेहता (23) और शिखा पांडेय के बीच पहले विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी और झूलन गोस्वामी के तेजतर्रार नाबाद 18 रन की बदौलत 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

बांग्लादेश की चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें से फरजाना हक ने सर्वाधिक 18 रन बनाये। उसकी तरफ से 23 रन की सबसे बड़ी साझेदारी पांचवें विकेट के लिये फरजाना और नुजहत तासनिया (11) ने निभायी। उनके बल्लेबाजों के लिये भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का सामना करना आसान नहीं रहा। भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने नौ रन देकर तीन विकेट लिये। मध्यम गति की गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट जबकि उनके साथ नयी गेंद संभालने वाली शिखा पांडेय ने चार ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिया। भारत ने शानदार क्षेत्ररक्षण भी किया और चार बल्लेबाजों को रन आउट किया।

भारत ने पहला टी20 मैच 16 रन से जीता था। तीसरा और आखिरी मैच इसी स्थान पर 13 मार्च को खेला जाएगा। मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम इसके बाद टी20 विश्व कप में भाग लेगी। विश्व कप में भारतीय टीम को ग्रुप बी इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ रखा गया है। वह अपना पहला मैच 24 मार्च से श्रीलंका से खेलेगी। इससे पहले उसे न्यूजीलैंड और आयरलैंड से अभ्यास मैच खेलने हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 17:25

comments powered by Disqus