बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम

कोलकाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉक्स बाजार के शेख कमल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलकर आईसीसी महिला विश्व टी20 टूर्नामेंट की तैयारी करेगी। भारतीय टीम सात मार्च को ढाका रवाना होगी और 9, 11 और 13 मार्च को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

बीसीसीआई की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार रवानगी से पूर्व की मीडिया कांफ्रेंस गुरूवार को सवा चार बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी। प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान मिताली राज, कोच पूर्णिमा राव और मैनेजर विद्या यादव हिस्सा लेंगे। मीडिया कांफ्रेंस के बाद आधिकारिक टीम फोटोग्राफ खींची जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 4, 2014, 20:49

comments powered by Disqus