पहले वनडे के लिए टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना

पहले वनडे के लिए टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना

पहले वनडे के लिए टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना जोहानिसबर्ग : भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की तैयारी करते हुए मंगलवार को यहां कड़े ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान गुरुवार से शुरू हो रहे दौरे के दौरान ‘अच्छे और रोमांचक क्रिकेट’ का वादा किया।

भारत इस श्रृंखला के दौरान तीन वनडे मैच खेलेगा जबकि इसके बाद दो टेस्ट की श्रृंखला खेली जाएगी जो सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद भारत की पहली श्रृंखला होगी।

दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची और सेंडटन होटल में रूकी। टीम इंडिया के खिलाड़ी हालात से सामंजस्य बैठाने के लिए आज मैदान पर उतरे।

भारतीय टीम पिछले काफी लंबे समय में अपनी सबसे कम अनुभवी टीम के साथ यहां आई है लेकिन उसे इस बात से फायदा मिल सकता है कि मौजूदा टीम के छह खिलाड़ियों ने अगस्त में प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरे पर शिखर धवन ने सीमित ओवरों के एक मैच में 248 रन की पारी खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम हाल में पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर जूझती दिखी जबकि भारत सीमित ओवरों के प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बीसीसीआई के कहने पर दौरे को छोटा कर दिया गया है जिससे यहां कथित तौर पर प्रशंसक निराश हैं लेकिन धोनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे अधिक तवज्जो नहीं दी।

बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ हारून लोर्गट के बीच मतभेद के संदर्भ धोनी ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘हम प्रशासकों के लिए एक मैच का आयोजन कर सकते हैं और उन्हें एक दूसरे के खिलाफ उतरने का मौका दे सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीमों के बीच संबंध अच्छे रहे हैं। कुछ बयानबाजी देखने को मिली है जो क्रिकेट को रोमांचक बनाएगी। खिलाड़ियों ने निजी तौर पर एक दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं बोला है जिसका मतलब हुआ कि श्रृंखला अच्छी होगी।’’

धोनी ने कहा, ‘‘हम जब भी यहां आते हैं हमारा भव्य स्वागत होता है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ बदलाव होने वाला है।’’ भारतीय कोच डंकन फ्लेचर को उम्मीद है कि भारत चुनौती पर खरा उतरेगा।

फ्लेचर ने कहा, ‘‘लड़कों ने हाल में जैसा खेल दिखाया है उससे उनका मनोबल काफी बढ़ा होगा। हमारी बल्लेबाजी तकनीकी रूप से सक्षम लग रही है। सिर्फ अनुभव मुद्दा है। लेकिन उनमें काफी आत्मविश्वास है और वे अपने उपर भरोसा करते हैं।’’
पहले इस दौरे पर दो टी-20, सात वनडे और तीन टेस्ट खेले जाने थे लेकिन अब सिर्फ तीन वनडे और दो टेस्ट खेले जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 18:17

comments powered by Disqus