Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 20:31

बेनोनी : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने कहा कि भारतीयों को बीते समय में शार्ट पिच गेंदों के खिलाफ मिली असफलता से उबरने के लिये मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और सकारात्मक रवैया अपनाना होगा।
गिब्स ने कहा कि अगर भारतीयों को 18 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से निपटने के लिये ऐसा करना होगा।
गिब्स ने कहा, ‘‘उन्हें शार्ट पिच गेंदों के लिये तैयार होना होगा क्योंकि उन्हें टेस्ट श्रृंखला में इनका सामना करना होगा। उन्हें इस पर काम करना होगा, विशेषकर पहले टेस्ट की तैयारियों के दौरान। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि वांडर्स टेस्ट में वैसी ही पिच होगी जैसी पांच दिसंबर को हुए पहले वनडे के दौरान थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मानसिक चुनौती होगी। अगर उन्हें इसके लिये तैयार होना है तो उन्हें सकारात्मक होना होगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 20:31