वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा; जहीर-भज्‍जी नजरअंदाज, मिश्रा की वापसी ।

वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा; जहीर-भज्‍जी नजरअंदाज, मिश्रा की वापसी

वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा; जहीर-भज्‍जी नजरअंदाज, मिश्रा की वापसीमुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान और स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को नजरअंदाज किया। वहीं, अमित मिश्रा की वापसी हुई है। यह श्रृंखला 6 नवम्बर से कोलकाता में शुरू हो रही है।

इस श्रृंखला के लिए मोहम्मद समी और उमेश यादव को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। जडेजा के कंघे में खिंचाव है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच के साथ क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। सचिन मुम्बई में अपने करियर का 200वां टेस्ट मैच खेलेंगे। यह मैच 14 नवम्बर से खेला जाएगा।

रणजी ट्रॉफी में सराहनीय प्रदर्शन के बाद जहीर और हरभजन के राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीदें बंधी थीं लेकिन चयनकर्ताओं ने युवा गेंदबाजों पर भी भरोसा किया। टीम इस प्रकार है:-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, मोहम्मद समी, रोहित शर्मा और इशांत शर्मा।

First Published: Thursday, October 31, 2013, 15:36

comments powered by Disqus