Last Updated: Monday, April 21, 2014, 22:17
ज़ी मीडिया ब्यूरोअबु धाबी : गत उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के आठवें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा।
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने सुरेश रैना (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 177 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
पिछले मैच में सुपर किंग्स के लिए 67 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले ब्रेंडन मैक्लम (9) इस मैच में नहीं चल सके और चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर वेन पर्नेल को कैच थमा पवेलियन लौट गए। हालांकि सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (29) ने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर सुपर किंग्स को शुरूआती झटके का नुकसान नहीं होने दिया।
स्मिथ 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाबाज नदीम का शिकार हुए। नदीम ने 77 के कुल योग पर स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। स्मिथ ने 28 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए।
इसके बाद रैना ने फाफ डू प्लेसिस (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 22 गेंदों में तेजी से 31 रन जुटाए, लेकिन ऊंचा शॉट लगाने के प्रयास में वह लांग ऑन पर मुरली विजय के हाथों लपक लिए गए। रैना का विकेट जिमी नीशम को मिला। रैना ने 41 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
रैना के बाद प्लेसिस का साथ देने आए सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (32) ने भी चौथे विकेट के लिए 16 गेंदों में तेजी से 33 रन जोड़े, लेकिन प्लेसिस उनका ज्यादा देर साथ नहीं दे सके। प्लेसिस का विकेट 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने लिया। प्लेसिस ने 17 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया।
आखिरी ओवरों में गिरते विकेट से हालांकि कप्तान धौनी विचलित नजर नहीं आए और उन्होंने तेज शॉट लगाना जारी रखा। जयदेव उनादकत की गेंद पर स्क्वेयर लेग की तरफ लगाए गए धोनी के तेज शॉट को मयंक अग्रवाल ने तीसरे प्रयास में कैच कर लिया। धौनी ने 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए। उनादकत ने एक गेंद छोड़कर दूसरी ही गेंद पर रवींद्र जडेजा (6) को भी विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। मिथुन मन्हास (नाबाद 13) ने पांच गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए।
सुपर किंग्स ने रविचंद्रन अश्विन (1) के रूप में सातवां विकेट गंवाया और निर्धारित 20 ओवरों में 177 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया। डेयरडेविल्स की तरफ से उनादकत सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनादकत ने 8.0 के औसत से 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:-
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्लम, ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पवन नेगी, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा।
दिल्ली डेयरडेविल्स : केविन पीटरसन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, मयंक अग्रवाल, मुरली विजय, मनोज तिवारी, जेपी ड्यूमिनी, रॉस टेलर, जिमी नीशम, वेन पर्नेल, शाबाज नदीम, राहुल शर्मा, मोहम्मद शमी।
First Published: Monday, April 21, 2014, 20:04