Last Updated: Monday, April 28, 2014, 20:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोदुबई : मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» आठ टीमों की तालिका में सुपर किंग्स चार अंकों के साथ दूसरे क्रम पर है। उसने तीन में से दो मैच जीते हैं जबकि एक मैच में उसे हार मिली है। सुपर किंग्स अपना चौथा मैच खेल रहे हैं।
दूसरी ओर, मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस का इस साल अब तक खाता भी नहीं खुल सका है। अपना तीसरा मैच खेल रही इस टीम को अब तक जीत की तलाश है।
First Published: Friday, April 25, 2014, 20:06