आईपीएल-7 : सनराइजर्स का चेन्नई से करो या मरो का मुकाबला

आईपीएल-7 : सनराइजर्स का चेन्नई से करो या मरो का मुकाबला

आईपीएल-7 : सनराइजर्स का चेन्नई से करो या मरो का मुकाबलारांची: प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुके सनराइजर्स के लिए गुरुवार को जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण का 50वां मैच करो या मरो वाला होगा। महेंद्र सिंह धौनी की टीम सुपर किंग्स ने हमेशा की तरह आईपीएल के इस सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर प्लेऑफ की राह सुनिश्चित कर ली है। लेकिन पिछले कुछ मैचों में इसके कारण थोड़े निश्चिंत और ढीले भी नजर आए, जिसका खामियाजा उन्हें लगातार दो हार के रूप में चुकाना पड़ा।

सनराइजर्स की गेंदबाजी आक्रमण को इसी बात से समझा जा सकता है कि भुवनेश्वर कुमार (20 विकेट) पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। लेकिन गेंदबाजी में सुपर किंग्स कहीं बेहतर नजर आती है। सुपर किंग्स के तीन-तीन गेंदबाज शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मोहित शर्मा (18 विकेट) दूसरे, रविंद्र जडेजा (15 विकेट) आठवें और रविचंद्रन अश्विन (13) नौवें पायदान पर हैं।

बल्लेबाजी में सुपर किंग्स के तीन बल्लेबाज- ड्वायन स्मिथ (454 रन), ब्रेंडन मैक्लम (380 रन) और सुरेश रैना (360 रन) शीर्ष 10 मैं हैं, जबकि सनराइजर्स की तरफ से सिर्फ डेविड वार्नर (434 रन) ही शीर्ष 10 में जगह बना सके हैं।

आईपीएल-6 में पदार्पण करने के बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं, और सुपर किंग्स तीनों मैच जीतने में सफल रहा है। ऐसे में सनराइजर्स पर सुपर किंग्स पर पहली जीत दर्ज करने का दबाव भी रहेगा।

टीमें (संभावित) :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, फाफ डू प्लेसिस, मिथुन मन्हास, रविचंद्रन अश्विन, ईश्वर पांडे, मोहित शर्मा, बेन हिल्फेनहास।

सनराइजर्स हैदराबाद : डारेन सैमी (कप्तान), शिखर धवन, एरॉन फिंच, नमन ओझा, डेविड वार्नर, इरफान पठान, कर्ण शर्मा, वेणुगोपाल राव, डेल स्टेन, परवेज रसूल, भुवनेश्वर कुमार। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 09:35

comments powered by Disqus