आईपीएल-7 : दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद, मुंबई की चौथी हार

आईपीएल-7 : दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद, मुंबई की चौथी हार

आईपीएल-7 : दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद, मुंबई की चौथी हारशारजाह : दिल्ली डेयरडेविल्स ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की धीमी पिच पर मुंबई इंडियन्स को कम स्कोर पर रोकने के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से आज यहां छह विकेट से जीत दर्ज करके आईपीएल सात में अपने अभियान को फिर से ढर्रे पर लाने की कोशिश की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे मुंबई का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया लेकिन कीरोन पोलार्ड (30 गेंद पर नाबाद 33) की अगुवाई में आखिरी पांच ओवरों में 56 रन बनाने से वह छह विकेट पर 125 रन तक पहुंच गया। पोलार्ड ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये तथा सीएम गौतम (22) के साथ छठे विकेट के लिये 40 रन की साझेदारी की।

दिल्ली की तरफ से जयदेव उनादकट ने 29 रन देकर दो विकेट लिये। पिच धीमा खेल रही थी जिससे लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था। दिल्ली के बल्लेबाजों के लिये भी रन बनाना आसान नहीं रहा लेकिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (34 गेंद पर 40 रन) और कप्तान केविन पीटरसन (18 गेंद पर नाबाद 26) ने अपनी टीम को 18.5 ओवर में चार विकेट पर 126 रन तक पहुंचाकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने लेसिथ मालिंगा के 17 रन देकर दो विकेट के प्रयास को भी नाकाम साबित कर दिया।

मौजूदा चैंपियन मुंबई को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और इस तरह से उसका पहली जीत का इंतजार बढ़ गया है। दिल्ली की पांच मैचों में दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गये हैं।

विजय ने एंडरसन पर दो चौके और फिर ओझा की गेंद पर स्क्वायर लेग पर स्लाग स्वीप से छक्का जड़कर स्कोर बोर्ड की गति दी। ऐसे में रोहित शर्मा का खुद गेंदबाजी के लिये आना सही फैसला रहा। विजय ने उनके सामने अधिक आत्मविश्वास भरा शाट खेलना चाहा लेकिन रोहित की आफ
स्पिन को कम करके आंकने की सजा उन्हें बोल्ड होकर चुकानी पड़ी। विजय ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। रोहित के अगले ओवर में हालांकि पीटरसन ने आईपीएल सात में पहली बार अपना असली जलवा दिखाया। उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद गेंदबाज के सिर के ऊपर से छह रन और अगली दो गेंदों को कवर और लांग आन क्षेत्र से चार रन के लिये भेजा।

मालिंगा ने जेपी डुमिनी (23) और नये बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (2) को आउट करके मुंबई की उम्मीद जगायी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पीटरसन ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखायी और नये बल्लेबाज केदार जाधव (नाबाद 14) ने इस बीच न सिर्फ उनका साथ दिया बल्कि रन भी बनाये। जाधव ने जहीर खान पर विजयी चौका भी लगाया।

मुंबई को ऐसे समय में एक साझेदारी की जरूरत थी लेकिन विकेट पर टिककर खेलने की क्षमता रखने वाले अंबाती रायुडु (21 गेंद पर 14) और माइकल हसी (18 गेंद पर 10) पर्याप्त गेंदें पचाने के बावजूद टीम को मझधार में छोड़ गये। रायुडु ने स्पिनर शाहबाज नदीम पर बड़ा शाट खेलने के प्रयास में आसान कैच दिया जबकि उनादकट ने अपने दूसरे स्पैल में धीमी गति के यार्कर पर हसी की गिल्लियां बिखेरी।

मुंबई का स्कोर 15 ओवर तक पांच विकेट पर 69 रन था और इस बीच केवल पांच चौके पड़े। इनमें से चार चौके पावरप्ले के छह ओवरों में लगे थे। पोलार्ड ने 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की आखिर गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया। गौतम ने उनादकट पर लगातार दो चौके जड़े और फिर वायने पर्नेल की फ्री हिट सीमा रेखा पार भेजकर 17वें ओवर में टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया लेकिन पोलार्ड की दूसरा रन लेने की जिद में उन्हें अपना विकेट बलिदान करना पड़ा। पोलार्ड ने शमी के इस ओवर में अगली दो गेंदों को चौका और छक्का लगाया जबकि नये बल्लेबाज हरभजन सिंह (10) ने उनादकट की गेंद पर पांव में चोट लग जाने के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले चौका और छक्का जड़ा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 16:16

comments powered by Disqus