Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 21:02

कोलकाता : पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आज यहां ईडन गार्डन्स पर मेजबान कोलकाता नाइट राडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले आईपीएल सात के पहले क्वालीफायर को स्थगित कर दिया गया है। यह मैच अब कल इसी मैदान पर शाम चार बजे से खेला जाएगा। अगर मौसम ने साथ दिया तो अधिक से अधिक रात नौ बजकर 10 मिनट तक पांच ओवर का मैच कराया जा सकता है।
आज शाम पांच बजकर 15 मिनट पर मैदानी अंपायरों नाइजेल लोंग और एस रवि ने क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी के साथ निरीक्षण किया। सलाह मशविरे के बाद तीनों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि मैच संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि मैदान कम से कम पांच ओवर के लिए भी तैयार नहीं हो पाएगा। खेलने की परिस्थितियों और आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं होता है तो मैच के नतीजे का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा।
सुपर ओवर भी अगर संभव नहीं हो पाया तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लीग चरण में अधिक मैच जीतने के कारण फाइनल में जगह बना लेगी। पंजाब ने लीग चरण में 11 जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ मैच जीते हैं।
ऐसी स्थिति में भी हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा जब उसे 30 मई को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से ‘एलिमिनेटर’ मैच खेलना होगा। आईपीएल के मुताबिक जिन दर्शकों ने आज के मैच के टिकट खरीदे हैं वे इसी टिकट का इस्तेमाल करके कल मैच देख सकते हैं।
आईपीएल ने बयान में कहा, आज के मैच के टिकट खरीदने वाले टिकट धारक बुधवार को अपना टिकट (बारकोड को नुकसान नहीं पहुंचा होना चाहिए) दिखाने के बाद स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। गेट दोपहर दो बजे से खुलेंगे। इसमें कहा गया, दर्शकों का पैसा तभी वापस किया जाएगा जब मूल दिवस पर और आरक्षित दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकेगी। अगर जरूरत हुई तो पैसा वापस पाने के लिए विस्तृत प्रक्रिया के संदर्भ में अलग से घोषणा की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 19:38