Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 22:03
ज़ी मीडिया ब्यूरोशारजाह : ग्लेन मैक्सवेल लगातार तीसरे मैच में शतक से चूक गये लेकिन गेंदबाजों के खिलाफ बेदर्दी दिखाने के उनके अभियान से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सात के मैच में आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 193 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» मैक्सवेल का दो बार भाग्य ने भी साथ दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाकर 43 गेंदों पर 95 रन की तूफानी पारी खेल दी जिसमें पांच चौके और नौ छक्के शामिल हैं। मैक्सवेल ने पिछले दो मैचों में 95 और 89 रन बनाये थे। वह माहेला जयवर्धने के बाद टी20 में लगातार तीन पारियों 80 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ‘मैक्सी पावर’ के बावजूद शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये।
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दो विकेट जरूर लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 56 रन लुटाये। इनमें से 36 रन अकेले मैक्सवेल के बल्ले से निकले। वीरेंद्र सहवाग (22 गेंद पर 30 रन) पावरप्ले में तेज शुरूआत देने के बाद पवेलियन लौटे। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (32 गेंद पर 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी की। पंजाब ने पिछले दो मैचों में बड़े लक्ष्य हासिल किये थे इसलिए सनराइजर्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले दो ओवर में शांत बने रहने के बाद सहवाग ने तीसरे ओवर में इरफान पठान पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का और फिर दो चौके लगाकर शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने भुवनेश्वर की गेंद भी छह रन के लिये भेजी।
पुजारा ने भी सीमा रेखा पर कैच थमाया लेकिन सनराइजर्स को सबसे बड़ा झटका डेविड वार्नर ने दिया जिन्होंने मैक्सवेल का हवा में लहराता आसान कैच तब टपका दिया जबकि वह 13 रन पर थे। कर्ण शर्मा के इसी ओवर में पहले छक्का जड़ने वाले मैक्सवेल को मिले जीवनदान का सबसे ज्यादा खामियाजा मिश्रा ने भुगता जिनके एक ओवर में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने चार छक्के जड़कर 25 रन बटोरे। उन्होंने अगले ओवर में कर्ण शर्मा की गेंद लांग ऑफ पर छह रन के लिये भेजकर केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। भाग्य ने इसके बाद भी उनका साथ दिया और सैमी की जिस गेंद पर डीप मिडविकेट पर उनका कैच लपका गया वह नोबाल निकल गयी। सैमी के इसी ओवर में छक्का और चौका जड़कर उन्होंने इसका जश्न मनाया।
किंग्स इलेवन ने इस बीच चार ओवर में 66 रन बटोरे। डेविड मिलर (10) आज आखिर तक नहीं टिक पाये लेकिन मैक्सवेल का भी नाबाद होकर वापस लौटने का सपना पूरा नहीं हो पाया। पारी के 18वें ओवर में मिश्रा पर दो छक्के जड़ने के बाद उन्होंने लांग ऑफ खड़े सैमी को कैच का अभ्यास कराया। इस तरह से मैक्सवेल का टी20 में पहले शतक का इंतजार अब भी बना हुआ है। उनके आउट होने के कारण किंग्स इलेवन आखिरी दो ओवर में केवल 14 रन बना पाया।
टीमें :-
सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, लोकेश राहुल, डारेन सैमी, वेणुगोपाल राव, कर्ण शर्मा, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, इरफान पठान।
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बैली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मिशेल जॉनसन, मुरली कार्तिक, अक्षर पटेल, परिवंदर अवाना, लक्ष्मीपति बालाजी, ऋषि धवन, इरफान पठान।
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 20:00