Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 00:17
ज़ी मीडिया ब्यूरोकोलकाता: पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। ईडन गरडस स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले प्लेऑफ मैच में नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराकर फाइनल का रास्ता तय किया। किंग्स इलेवन को जीत के लिए 164 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर केवल 135 रन बना सकी।
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» नाइट राइडर्स के उमेश यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया। उमेश ने चार ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नाइट राइर्डस की जीत में हालांकि सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (42) और मोर्ने मोर्कल (2/23) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल-7 में ज्यादातर मैच जीतने वाली किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी आज बेहद औसत रही। मनन वोहरा (26) और रिद्धिमान साहा (35) के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी नहीं दिखा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी की।
आईपीएल-7 में बल्ले से धमाल मचाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (6) और डेविड मिलर (8) का बल्ला भी आज शांत रहा। आखिरी ओवर में कप्तान जॉर्ज बैले 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव के अलावा मोर्ने मोर्कल ने दो और पीयूष चावला और शकीब अल हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे नाइट राइडर्स ने आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे उथप्पा एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली। उथप्पा ने 30 गेंदों का सामना कर दो छक्के और चार चौके लगाए। उथप्पा ने आईपीएल-7 में लगातार 10वीं पारी में 40 से ऊपर का स्कोर बनाया है। इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं।
कप्तान गौतम गंभीर (1) के रूप में हालांकि नाइट राइडर्स को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए उथप्पा ने मनीष पांडे (21) से साथ 65 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की भरसक कोशिश की। लेकिन इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
शकीब अल हसन (18) और आईपीएल-7 में ही आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले यूसुफ पठान (20) रनगति बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी जरूर निभाई।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (20) और रायन टेन डोशेट (17) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे और टीम को सम्मानजनक स्थिति तक ले गए। पीयूष चावला ने आखिरी ओवर में तीन चौके लगाए। वह नौ गेंदों में 17 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। किंग्स इलेवन की ओर से करनवीर सिंह ने तीन जबकि अक्षर पटेल और मिशेल जॉनसन ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।
अक्षर सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 2.75 की इकॉनमी से सिर्फ 11 रन दिए। आज के प्रदर्शन के साथ अक्षर 16 विकेट लेकर आईपीएल-7 के गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए। आईपीएल-7 में 10 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सुनील नरेन के बाद अक्षर दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज हैं।
नाइट राइडर्स जहां फाइनल में पहुंच गए, वहीं हार के बावजूद हालांकि किंग्स इलेवन प्रतियोगिता में बने हुए हैं। किंग्स इलेवन के भविष्य का फैसला शुक्रवार को होगा जब वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज हो रहे इलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। शुक्रवार को होने वाले क्वालीफायर-2 मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 18:46