आईपीएल-7 : मुंबई ने बेंगलूर को 188 रन का लक्ष्य दिया LIVE

आईपीएल-7 : मुंबई ने बेंगलूर को 188 रन का लक्ष्य दिया LIVE

आईपीएल-7 : मुंबई ने बेंगलूर को 188 रन का लक्ष्य दिया LIVEज़ी मीडिया ब्यूरो

LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»

बेंगलूर : रोहित शर्मा के तेजतर्रार नाबाद अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को यहां रायल चैलेंजर्स बंेगलूर के खिलाफ पांच विकेट पर 187 रन बनाए जो आईपीएल सात का उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

रोहित ने 35 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेलने के अलावा कीरोन पोलार्ड (43 के साथ पांचवें विकेट के लिए 10 ओवर में 97 रन भी जोड़े जिससे टीम मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। सलामी बल्लेबाज मुरलीधरन गौतम ने भी 30 रन की उपयोगी पारी खेली।

मुंबई के बड़े स्कोर तक पहुंचने में आरसीबी की दिशाहीन गेंदबाजी का भी अहम योगदान दिया। टीम के गेंदबाजों ने 25 अतिरिक्त रन दिए जिसमें 12 वाइड भी शामिल रही।

अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज बेन डंक ने अशोक डिंडा पर दो चौके मारे लेकिन हषर्ल पटेल ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें युवराज सिंह के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 15 रन बनाए।

गौतम ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए पटेल, वरूण आरोन और अशोक डिंडा पर छक्के जड़े। दूसरे छोर पर अंबाती रायुडू :09: हालांकि अधिक देर नहीं टिक पाए और डिंडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 20:23

comments powered by Disqus